Howrah: घर में आग लगने से एक साल की बच्ची समेत परिवार के तीन सदस्यों की मौत, बुजुर्ग महिला भी झुलसी; इलाज जारी
श्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक घर में आग लगने से एक साल की बच्ची समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस को आशंका है कि यह आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घर में घुसने के बाद यासीन मलिक उनकी पत्नी और बेटी के शव मिले। यासीन की मां नूरजहां बेगम झुलस गई हैं।
पीटीआई, हावड़ा। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक घर में आग लगने से एक साल की बच्ची समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने रविवार को इस घटना की जानकारी दी। साथ ही, उन्हें आशंका है कि यह आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी।
तड़के सुबह घर से निकल रहा था धुआं
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उलुबेरिया नगर पालिका के वार्ड 25 क्षेत्र के पारिजात इलाके में रविवार सुबह एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और उनकी एक साली की बेटी अपने घर में मृत पाए गए। दरअसल, सुबह पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलते हुए देखा, इसके बाद उन लोगों को काफी आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी।
बुजुर्ग महिला की बची जान
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घर में घुसने के बाद यासीन मलिक (32), महिमा बेगम (27) और उनकी एक साल की बेटी के शव मिले। उन्होंने बताया कि यासीन की मां नूरजहां बेगम भी काफी झुलस गई हैं, लेकिन उन्हें बचा लिया गया है। फिलहाल, उनका उलुबेरिया सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।