सलमान खान की बहुप्रतीक्षित दिवाली रिलीज टाइगर 3 को रविवार को शानदार ओपनिंग मिलने की उम्मीद है। यह फिल्म दिवाली के दिन रिलीज होने वाली पहली बड़े बजट की फिल्म है और फिल्म की एडवांस बुकिंग से संकेत मिलता है कि यह सिनेमाघरों को शानदार तरीके से रोशन करेगी।
Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 15.58 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ऐसा लगता है कि सलमान की ईद रिलीज ‘किसी का भाई किसी की जान’ के खराब प्रदर्शन के बाद यह फिल्म एक सुखद मरहम बनकर आएगी।

‘लेकर प्रभु का नाम’ जारी, Katrina-Salman ने जमकर लगाए ठूमके, राम नवमी पर Tiger 3 का पहला गाना
जबर्दस्त एक्शन के साथ वापस आए ‘अविनाश सिंह राठौड़’ और ‘जोया’, ट्रेलर में दिखी टाइगर की दहाड़
