Happy Birthday Johnny Lever:
जॉनी लीवर का कौन सा किरदार आपको गुदगुदाता है? ‘नरसिम्हा’ का टैंपू दादा, ‘करन अर्जुन’ का लिंगैया, ‘राजा हिन्दुस्तानी’ का दिलदार सरदार बलवंत सिंह और ना जानें कितने सारे किरदार उन्होंने अभी तक पर्दे पर निभाए हैं जो हर दिलों में सालों साल तक के लिए बस गए हैं. ज्यादातर ऑडियंस उनके हर किरदार को पसंद करती है, लेकिन एक वक्त था, जब जॉनी मुंबई की सड़कों पर पेन बेचा करते थे और आज वे बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कॉमेडियंस में से एक हैं. ऐसे में आज एक्टर के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.
तंगी की वजह से सुसाइड करना चाहते थे
बता दें कि जॉनी का असली नाम जॉन प्रकाश राव जनुमाला है. वहीं अगर जॉनी की जिंदगी की बात करें तो उन्होने केवल 7वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. वहीं एक्टर के परिवार की आर्थिक हालात ठीक नहीं थे और उन्होंने बताया था कि उनके पिता अधिकतर समय नशे में ही रहते थे, जिस वजह से परिवार के पास पैसे नहीं होते थे. ऐसे में जॉनी ने अपनी पढ़ाई छोड़कर छोटे मोटे काम करना शुरू कर दिया. हालाकि परिवार की आर्थिक परेशानियां जॉनी लीवर को बहुत परेशान करती थीं और एक बार उन्होंने आत्महत्या करने तक की सोच ली थी. हालांकि घरवालों के चेहरे को यादकर उन्होंने खुद को रेलवे ट्रैक से दूर कर लिया.
सितारों की मिमिक्री कर पेन बेचने का काम किया जॉनी ने इसके बाद शुरुआत में पेन बेचकर वो दिन के 5-6 रुपए कमा लेते थे और इसके बाद उन्होंने लोगों को मिमिक्री करते हुए देखा और उन्होंने सोचा कि क्यों ने वो लोगों की मिमिक्री करके पेन बेचे और उन्होंनेशुरुआत दादामुनी (अशोक कुमार) की एक्टिंग से की और उन्होंने इससे अपनी कमाई में भी तेजी लाई. वहीं इसके बाद उन्हें फिल्म मिली इस तरह से उन्होंने फिल्मों में एंट्री ली. इस तमिल फिल्म का हिंदी वर्जन में नाम ‘ये रिश्ता न टूटे’ था.
तिरंगे के अपमान की वजह से जेल भी गए
1999 में जॉनी एक शो में शिरकत करने गए थे. जहां पर उन्होंने तिरंगे को लेकर कुछ कहा था, जिससे नाराज होकर कुछ लोगों ने उनके खिलाफ तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगाया था. इस वजह से उन्हें 7 दिन जेल की सजा सुनाई गई थी. इस पर उन्होंने मांफी मांग ली थी, इसलिए उनकी सजा घटाकर एक दिन कर दी गई थी. इस घटना पर उन्होंने कहा कि वो बेहद शर्मिंदा हैं कि अनजाने में उनसे ये गलती हो गई.
जब पिता को अस्पताल में छोड़ शूट पर पहुंचे थे जॉनी
रोते हुए लोगों को हंसाने में माहिर जॉनी लीवर ने अपनी जिंदगी में तमाम दुख झेले. हालात तो यहां तक भी बिगड़े कि उन्हें अपने बीमार पिता को अस्पताल में छोड़कर शूटिंग के लिए जाना पड़ा था. दरअसल, जब जॉनी के पिता के पैर का ऑपरेशन होना था, उस वक्त वह कॉमेडी सीन की शूटिंग कर रहे थे. इसका खुलासा जॉनी लीवर ने खुद एक इंटरव्यू में किया था.
350 से ज्यादा फिल्मों में किया है काम
जॉनी को बॉलीवुड में पहला ब्रेक फिल्म ‘तुम पर हम कुर्बान’ से मिला था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर सुनील दत्त ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें 1982 में अपनी फिल्म ‘दर्द का रिश्ता’ में मौका दिया. जॉनी अब तक करीब 350 से ज्यादा फिल्मों में बेहतरीन परफॉर्मेंस की छाप छोड़ चुके हैं, जिनके लिए उन्हें 13 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड में नॉमिनेशन मिल चुका है.
जॉनी लीवर की नेटवर्थ
caknowledge.com की रिपोर्ट के अनुसार जॉनी लीवर करोड़ो में राज करते हैं. इस साइट के आंकड़ों के मुताबिक जॉनी लीवर के पास कुल करीब 30 मिलियन डॉलर यानी लगभग 227 करोड़ की संपत्ति है. वहीं, आपको बता दें कि जॉनी की हर महीने की कमाई 1 करोड़ के आस पास की आंकी गई है. जबकि कॉमेडियन की सालाना इनकम 12 करोड़ के आसपास की है. इसके साथ ही जॉनी वह अंधेरी पश्चिम मुंबई के लोखंडवाला में एक भव्य 3BHK अपार्टमेंट में रहते हैं.