Happy Birthday Neha Dhupia: बॉलीवुड एक्ट्रेसन नेहा धूपिया ने भले ही एक्टिंग में कोई खास मुकाम ना हासिल किया हो लेकिन उन्होंने अपने काम से अपनी खास और अलग पहचान बनाई है. नेहा ने अपनी खास पहचान रियलिटि शओ होस्ट नेहा धूपिया की गिनती उन एक्ट्रेस में की जाती है, जिन्होंने सर्पोटिंग किरदार में भी अपना खासा असर छोड़ा. नेहा का जन्म 27 अगस्त 1980 के दिन कोच्चि में जन्म लिया था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको नेहा की जिंदगी के ऐसे किस्सों से रूबरू कराएंगे, जिन्हें आपने शायद ही सुना होगा. तो आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें.
साल 2000 में सीरियल ‘राजधानी’ में नजर आईं
नेहा धूपिया एक सिख परिवार के संग ताल्लुक रखती हैं और एक्ट्रस के पिता प्रदीप सिंह इंडियन नेवी में काम करते थे. इसके बावजूद नेहा का रूझान एक्टिगं की तरफ रहा है. ऐसे में 2000 में उन्होंने पर्दे में दस्तक दी. नेहा सबसे पहले साल 2000 में सीरियल ‘राजधानी’ में नजर आईं, हालांकि इस शो से नेहा को कोई खास पहचान नहीं हासिल हो पाई थी.
फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का जिता खिताब
नेहा ने अपने करियर में टीवी करने के बाद फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स के लिए तैयारी शुरू कर दी और इसके 2002 में उन्होंने इसमें जीत हासिल कर ली थी. अभिनेत्री ने साल 2003 में फिल्म ‘कयामत द सिटी अंडर थ्रेट’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म के एक्ट्रेस के संग अजय देवगन लीड किरदार में थे और इसके गाने जबरदस्त हिट हुए थे. हालांकि, फिल्मों में नेहा का प्रदर्शन औसतन ही रह पाया था.
नेहा धूपिया की बी- ग्रेड फिल्म
बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने वैसे तो कई सारी फिल्मों में काम किया है, लेकिन एक दौर में बी-ग्रेड फिल्में भी कर चुकी हैं. नेहा ने 2005 की फिल्म शीशा में अभिनय किया, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद भी मेन किरदार में थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दरअसल यह नेहा की पहली फिल्म थी. बी ग्रेड फिल्म ‘शीशा’ में काम कर चुकी हैं. इस फिल्म में नेहा ने कैमरे के सामने कई बोल्ड और इंटीमेट सीन दिए थे.
शादी से पहले हो गई थी प्रेग्नेंट
नेहा धूपिया उन एक्ट्रेस की लिस्ट में आती हैं जो शादी से पहले ही प्रग्नेंट हो गई थी, बता दें नेहा और अंगद कुछ समय से डेट कर रहे थे. ऐसे में 2018 में अचानक में उन्होंने अंगद से बेहद निजी समारोह में शादी कर ली थी, दोनों ने गुरुद्वारे में प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली. बता दें शादी के 6 महीने के बाद ही नेहा ने बेटी को जन्म दिया और इसके बाद लोगों के पता चला कि शादी आनन फानन में इसलिए हुई थी कि क्योंकि वो मां बनने वाली थी. इसके बाद नेहा और अंगद अपने दूसरे बच्चे के माता-पिता बने, आज नेहा अपनी फैमिली के साथ खुशहाल जीवन बिता रही हैं.