Bharat

अरब सागर में तेज लहरें, आ रहा है भयानक तूफान,

Cyclone Tej: अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान तेज काफी खतरनाक हो सकता है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान इसके और गहरे दबाव में बदलने की संभावना है। विभाग ने इसे वीएससीएस यानी बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बताया है । मौसम विभाग ने पहले ही कहा था कि चक्रवाती तूफान तेज 21 अक्टूबर को 2330 IST पर दक्षिण पश्चिम अरब सागर पर सोकोट्रा (यमन) के लगभग 330 किमी पूर्व, सलालाह (ओमान) के 690 किमी दक्षिण पूर्व और अल ग़ैदा (यमन) के 720 किमी पूर्व पर केंद्रित था। अब यह तूफान  22 अक्टूबर की पूर्वाह्न में अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और इसकी गति और तेज होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *